
रामगढ़ में शिव पार्वती संवाद से शुरू हुआ रामलीला
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Oct 14, 2023
- 115 views
रामगढ़ से मंटू प्रसाद
रामगढ़ ।। न्यू रामिलीला समिति महावीर स्थान रामगढ़ मंच का शुभारंभ शेख कासिम उप चेयरमैन प्रतिनिधि तथा रामलीला समिति के अध्यक्ष गौतम खरवार द्वारा किया गया। जिसमें रामलीला का पहला दिन शिव पार्वती संवाद से शुरू हुआ। जिसमें कोषाध्यक्ष गुड्डु अग्रहरी ,सचिव हवलदार कुशवाहा , वार्ड पार्षद सुशील शर्मा ,वार्ड मेहरबान हुसेन ,वार्ड अवधबिहारी राम, डारेक्टर शमद हासमी, पूर्व बीडीसी रामनिवास चौधरी, बब्बन कुशवाहा, सुशील ठठेरा , फुलबोध ठाकुर, मिट्ठू गुप्ता ,मुंशी राम ,अजय चौधरी, विकास सेठ ,उमेश चौधरी , वहीं शिव के रूप में टुन्ना हजाम पार्वती के रोल में कृष्णा सेठ ने अपना अहम भूमिका निभाया।
रिपोर्टर