
श्री कृष्णा युवा संघ समिति हजारिया महादेव मंदिर के पास कृष्ण जन्म उत्सव बड़े हर्स उल्लास से मनाया गया
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Sep 08, 2023
- 180 views
चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव
चैनपुर ।। विधानसभा के भगवानपुर थाना अंतर्गत सरैया पंचायत के उमापुर हजारिया महादेव मंदिर पर श्री कृष्णा युवा संघ समिति के तरफ से आराध्याय भगवान श्री कृष्णा के जन्म उत्सव को बड़े ही हार्स उल्लास से मनाया गया वहीं इस मंच का अध्यक्षता लालू कुमार यादव ने किया तो मंच संचालन रामगढ़ के विकास पांडे ने किया और इस मंच का उद्घाटन माननीय भगवानपुर प्रखंड के प्रखंड प्रमुख किरण सिंह के द्वारा फीता काटकर गाना का शुभारंभ किया गया और साथ में प्रखंड प्रमुख पुत्र अभिनव कुमार सिंह मंच पर मौजूद रहे माननीय प्रखंड प्रमुख साहिब ने सभी गायक कलाकारों को चुनरी और गमछे से सम्मानित करने का काम किया जहां उमापुर गांव के महिला पुरुष ने प्रखंड प्रमुख से मंच का उद्घाटन कराकर बहुत ही खुशी व्यक्त किया साथ हैं प्रखंड प्रमुख पुत्र अभिनव कुमार सिंह ने गांव वासियों को बताया कि हम तो अभी पढ़ाई करके अभी लौटे ही हैं कि मुझे उतना अनुभव तो नहीं है लेकिन पंचायत वासियों का मुझे इतना प्यार मिलता है कि मैं सारे गांव वासी पंचायत वासियों का मैं आभार व्यक्त करता हूं और मुझसे जितना काम हो सकेगा मैं काम करने के लिए तत्पर खड़ा रहूंगा वहीं अपनी बानी को विराम करते हुए गायको सम्मान किया गया गायक बलिस्टर यादव गायक कृष्ण लाल यादव सुरेश कैमुरी रमेश गगन रोहित राज एकता मौलाना गीतांजलि राज ने पहले गाना गाया जहा गांव वासियों ने गाना को सुनकर सभी दर्शक ताली बजने लगे जहां यह कार्यक्रम पूरे रात भक्ति गानों से गांव गूंजता रहा और श्रोता रात भर गाना सुनते रहे वही इस समिति के सदस्यों ने प्रकाश यादव प्रकाश मिश्र लालु यादव बिकाऊ यादव रोहित यादव समरू यादव राहुल यादव इन सभी सदस्यों ने रात भर गायक कलाकारों का सेवा करता रहे
रिपोर्टर