
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की मची रही धूम, जगह-जगह किया गया भजन कीर्तन
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Sep 07, 2023
- 125 views
जिला संवाददाता चन्द्र भूषण तिवारी
भभुआं (कैमूर) ।। अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत क्षेत्र के हर मंदिर पर आज 7.9.2023 को कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। हर मंदिर पर झालर पत्ता बत्ती लाइट लगाकर मंदिर का शोभा बढ़ाया गया जगह जगह मंदिरों पर रामचरितमानस पाठ का भी किया गया है आयोजन। पौराणिक कथाओं के अनुसार आज भादो मास कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में 12:00 बजे रात्रि में भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था। जिस उपलक्ष में सनातन धर्मियों द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव के रूप में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाया जाता है। आज के दिन हर घर में लोग 24 घंटा उपवास रखकर भगवान जन्म उत्सव मनाया जाता है। कहीं-कहीं मंदिर पर देखा गया कि अखंड हर कीर्तन भी कहा जा रहा है जो हरि कीर्तन आज शुरू होकर कल खत्म किया जाएगा 24 घंटा का अखंड हर कीर्तन कर भंडारा का आयोजन भी किया जाएगा।
रिपोर्टर