कर्ज की बोझ व सहकर्मियों की प्रताड़ना से तंग आकर बैंक कर्मी ने की लौहपथ गामिनी पथ पर आत्महत्या

शव के 100 फीट के अंतराल में लिखा मिला आत्महत्या पत्र

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय लौहपथ गामिनी पथ पर कर्ज की वजह व कर्मियों की प्रताड़ना से तंग आकर बैंक कर्मी ने की आत्महत्या, 100 फीट के अंतराल में लिखा मिला आत्महत्या पत्र उसके द्वारा प्रयोग की जाने वाली दूरभाष यंत्र व वाहन की कुंजी, तो 200 मीटर के अंतराल में उसके द्वारा प्रयोग की जाने वाली दो पहिया वाहन। बुधवार को प्रातः जिला के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नसेज लौहपथ फाटक के समीप पथिको द्वारा लौहपथ पर एक शव को देखा गया। जिसके उपरांत, इस घटना की चर्चा जगह-जगह होने लगी मौके पर पहुंच कर पाया गया कि नसेज लौहपथ फाटक से पश्चिम दिशा में लगभग 100 मीटर की अंतराल में एक शव को देखा गया।शव से कुछ दूरी पर लगभग 100 फीट की अंतराल में मृतक के द्वारा आत्महत्या पत्र के साथ ही अपने द्वारा प्रयोग की जाने वाली दूरभाष यंत्र एवं दोपहिया वाहन की कुंजी रखा हुआ पाया गया, साथ ही यह भी पाया गया कि शव से लगभग 200 मीटर के अंतराल में मृतक द्वारा प्रयोग की जाने वाली दो पहिया वाहन क्रमांक बी आर 45 जी 5948 खड़ा पाया गया। जिसकी सूचना संवाददाता द्वारा थाना प्रशासन एवं मृतक के परिजनों तक दिया गया। मौके पर प्राप्त आत्महत्या पत्र के अनुसार मृतक भगवानपुर पंजाब नेशनल बैंक में कार्यरत था। उसके सहकर्मियों द्वारा उसके साथ धोखाधड़ी करते हुए उससे पैसा लेकर भी नहीं दिया जा रहा था। साथ उन लोगों के द्वारा भेदभाव अपनाते हुए, उसके द्वारा ली जाने वाली बैंक कर्ज अग्रसारित होने के बावजूद भी नहीं दिया जा रहा था। सूचना के उपरांत मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों के साथ थाना प्रशासन व लोह पथ गामिनी प्रशासन के द्वारा संयुक्त रूप से शव का पंचनामा कर थाना प्रशासन द्वारा शव को कब्जे में लेते हुए, सदर अस्पताल भभुआ में अंत्य परीक्षण करा शव को परिजनों को सौंपा गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट