नगर में निकली हनुमान जी व वीर गोगा देव की भव्य ध्वज व रथ यात्रा

तलेन ।। रविवार को वीर हनुमान जी व  वीर गोगा  देव जी महाराज की  भव्य ध्वज एवं रथ यात्रा नगर में निकाली गई | रथ यात्रा नरसिंह पांडे भक्ति मंडल  तलेन के तत्वाधान में मनकामेश्वर महादेव मंदिर  बारवा  रोड से डीजे, ढोल, बैंड बाजे ,व अखाडो, के साथ प्रारंभ हुई | रथ यात्रा का नगर में जगह-जगह स्वागत हुआ व अखाड़े के पहलवानों ने आकर्षक करतब दिखाएं रथ यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई बस स्टैंड पहुंची| जहां पर महा आरती  के पश्चात ध्वज व रथ यात्रा का समापन हुआ | इस मौके पर हिंदू धार्मिक उत्सव समिति  अध्यक्ष चंद्रर सिंह यादव, अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण यादव ,उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद यादव, रामप्रसाद लिंबोदिया, गोपाल कृष्ण यादव, राजेश डोडिया, सनी बाबा, श्याम वात्रे, पार्षद पप्पू अहिरवार, राकेश यादव, पंडित हेमंत शर्मा ,पार्षद  प्रतिनिधि रामबाबू कुशवाह , बलवंत यादव सहित नगर के  कई वरिष्ठ जन शामिल रहे|

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट