चैनपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 199 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ ड्राइवर समेत मैजिक गाड़ी को किया गया जब्त

संवाददाता सिंगासन सिंह यादव 


कैमूर ।। जिला के चैनपुर थाना के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर मैजिक के तह खाने से अंग्रेजी शराब बरामद  किया गया आपको बता दें अवखरा मोड़ के पास चैनपुर पुलिस के द्वारा जांच के दौरान मैजिक से ब्लेन्डर प्राईड 24 पीस रायल चैलेंज 12 पीस तथा टेट्रा पैक कुल मिलाकर 199 लीटर अंग्रेजी देशी शराब बरामद किया गया वही इससे संबंधित जानकारी देते हुए चैनपुर थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया के गुप्त सूचना के आधार चैनपुर के अवखरा मोड़ के पास जांच के दौरान मैजिक के तहखाने में छिपाकर शराब ले जाया जा रहा था जांच के क्रम में शराब के साथ मैजिक वाहन को जप्त कर चैनपुर थाना लाया गया वही चालक को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार चालक का नाम विनोद कुमार सिंह पिता शिवमंगल सिंह गांव पियनिया जिला भोजपुर बताया गया मेडिकल जांच के बाद अभियुक्त को  भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट