
बाईक पर लाये जा रहे गांजे के साथ तीन तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jun 14, 2023
- 235 views
संवाददाता सिंगासन सिंह यादव
कैमूर ।। भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुडहरियाँ मोड़ के पास बाईक पर लाये जा रहे गांजे के साथ पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।इस संबंध मे थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि S I शिवपूजन मांझी अपने दल बल के साथ दिवा गस्ती पर थे। इसी दौरान अधौरा की तरफ से आ रही एक होंडा शाईन बाईक जिसका नम्बर P B 10 BY 7220 पर तीन लोग बैठे हुये थे। पुलिस गाड़ी देखते ही वो भागने की कोशिश करने लगे तभी पुलिस वालो ने उन तीनों को पकड़ थाने लाया गया।जिनके पास एक बैग मे दो पोलीथीन मे पैक चार किलो गांजा बरामद किया गया। जो तीनों चाँद थाना क्षेत्र के लोदरी गांव निवासी नुर हसन अंसारी पिता हसनैन अंसारी, अनुभव पान्डेय पिता कपिल मुनि पान्डेय, और निरंजन ठाकुर पिता उदई ठाकुर है। जिनका मेडिकल चेकअप के बाद न्यायालय मे सुपुर्द करने की कार्यवाही की जा रही है।बतादें की प्रति दिन तस्करी के लिए लाये जा रहे देशी महुआ शराब और गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार होते रहते है। उसके बावजूद भी तस्करी के लिए तस्कर इस रोड को सेफ जोन मानकर चलते है।इस रोड पर प्रति दिन सैकड़ों की संख्या मे वाहनों का आवागमन होता रहता है।जिसकी वजह से प्रशासन को हर गाड़ी चेक कर पाना संभव नही है।जिसका नाजायज फायदा तस्कर उठाते रहते है। हालांकि ऐसा नही है कि प्रशासन को सफलता नही मिलती।आने दिन कोई न कोई तस्कर पुलिसिया चंगुल मे फस ही जाता है।
रिपोर्टर