
नौघरा बनाम गोडहन फाइनल क्रिकेट मैच में जीत कर कप पर जमाया कब्जा
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jun 14, 2023
- 229 views
संवाददाता सिंगासन सिंह यादव
भभुआ ।। प्रखंड के मोकरी गाँव मे प्रीमियर लीग चार दिवसिय क्रिकेट टूनामेंट के फ़ाइनल मे उद्घाटन करने पहुँचे जिला परिषद सदस्य कैमूर विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल ग्रामीणों ने किया स्वागत ।
मौके पर जिला परिषद सदस्य ने बताया की चार दिनों से चल रहे क्रिकेट टूनामेंट मे कुल 8 टीमों ने भाग लिया जिसमे फाइनम मे नौघरा व गोडहन की टीम पहुंची
नौघरा बनाम गोडहन के 12 /12 ओवर फाइनल मैच का उद्घाटन फिता कर हमारे द्वारा किया गया! नौघरा की टीम ने टास जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया पहले बल्लेबाज़ी करते हुई नौघरा ने 12 ओवर की समाप्ति पर 9 विकेट पर 151 रन बनाया जबाब मे गोडहन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 81/10 रन पर ही पूरी टीम ऑल आउट हो गयी इस प्रकार 70 रन से से नौघरा की टीम ने मैच जीत लिया
मैन ऑफ द मैच नौघरा के अफनान खान रहे वही मैन ऑफ द सीरीज गोडहन के चंचल कुमार रहे विजेता व उप विजेता टीम को कप व पुरस्कार से सम्मानित किया व सभी खिलाड़ियों को मैडल व पुरस्कार दिया गया
जिला परिषद सदस्य विकास सिंह ने कहाँ की मोबइल की दुनियाँ मे डूब गया है हमारा युवा पीढ़ी! मै युवाओं से अपील करता हूँ की मोबइल की दुनियाँ से बाहर निकल कर खेल प्रतियोगिता मे लग जाए युवाओं के खेल के प्रति रूचि बढ़ाना शारीरिक रूप से चुस्त दुरुस्त बनाना हमारा लक्ष्य है कैमूर के हर गाँव एक एक वार्ड तक की टीम बने क्रिकेट, बालिबाल, फुटबॉल, बैडमिंटन अन्य सभी प्रकार के खेल की टीम बनवाया जायेगा जिससे युवा पीढ़ी को शारीरिक रूप से मजबूत बना कर देश की सेवा मे लगाना मेरी पहली प्राथमिकता है
इस मौके पर मोकरी पंचायत के मुखिया पिंटू यादव, रवि पटेल शाहनवाज़ आलम,कृष्णा नंद सिंह,धर्मेंद्र गोंड, अख्तर, सद्दाम हुसैन, मो शाहिद, रियाजु सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे
रिपोर्टर