
मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी कार्यालय पर की गई बैठक
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- May 26, 2023
- 153 views
संवाददाता-: अमित कुमार गुप्ता
नुआंव, कैमूर ।। शुक्रवार को रामगढ़ विधान सभा के नुआंव मंडल कार्यसमिति की बैठक नुआंव मंडल कार्यालय टोल प्लाजा कटरा नुआंव में संपन्न हुई। जिसके मुख्य अतिथि रामगढ़ विधान सभा के पूर्व विधायक श्री अशोक कुमार सिंह रहें कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष श्री संदेश चौधरी ने किया तथा संचालन पार्टी के जिला महामंत्री श्री राजीव श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री नमोनारायण चतुर्वेदी ने मुख्य अतिथि का स्वागत भाषण किया। कार्यक्रम में सभी दस पंचायत के कार्यकर्ताओं से पूरा हॉल खचाखच भरा पड़ा था, जिसे देख मुख्य अतिथि श्री अशोक कुमार सिंह काफी जोश में दिखे अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा की केंद्र की भारतीय जनता सरकार नौ साल बेमिसाल कार्य के बदौलत 2024 और 2025 का चुनाव की बुलंदी पूरा बिहार ही नही पूरा देश देखेगा उन्होंने पूर्व की केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा की पूर्व की सरकारें सिर्फ घोटाले की साकार थी। नरेंद्र मोदी की सरकार जब देश में आई तब रेल सड़क बिजली अंतराष्ट्रीय हवाई अड़े एम्स हवाई जहाज, लड़ाकू विमान के तरफ भारत तेजी से अग्रसर होने वाला देश बन गया उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भारत ने दूसरे देशों की बढ़ चढ़ कर मानवीय सहायता वैक्सीन मांगवाई आज भारत आत्म निर्भर देश है अर्थ व्यवस्था में भारत दुनिया के पांचवे नंबर पर आज भारत की ताकत की लोहा पूरी दुनिया मान रही है। इस अवसर पर बिना नाम लिए स्थानीय प्रतिनिधि और सरकार पर भी हमला बोला उन्होंने कहा की मेरे कार्यकाल में मेरे विधान सभा में बारह सौ करोड़ रुपया मैंने विकाश कार्य के लिए लाया आज भी जो सड़के बन रही है वह मेरे कार्यकाल की देन है, उन्होंने वर्तमान प्रतिनिधि पर हमला करते हुए कहा कि तीन साल के कार्य में रामगढ़ विधान सभा में मात्र पांच करोड़ की राशि भी नही आ पाई जिससे रामगढ़ विधान सभा का विकाश रुका पड़ा है जिसको आपलोगो की ताकत से मैं सरकार के खजाने से पाई-पाई जोड़ कर लाउंगा संगठन पर बाल देते हुवे कहा की हमारी संगठन हमारी पूजी है भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की एक मात्र पार्टी है जिसमे सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र से सबका विकास हो रहा है उनके संबोधन के समय उत्साहित कार्यकर्ता गगनभेदी नारे लगा रहे थे। इस कार्यक्रम को जिला उपाध्यक्ष श्री बबलू राय, जयप्रकाश राय मुखिया, पूर्व प्रमुख श्री धनंजय राय, सुनील सिंह, संजय जायसवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री राम राय रामाकांत सिंह, राधेश्याम सिंह, रामायण सिंह, अछैबर सिंह, टिंकू राय, नागेंद्र राय, जोखन कुशवाहा, सोनू खान, विकाश टावर, श्यामनारायण बिंद, अशोक सिंह, बेचन सिंह, दीनानाथ सिंह, बली राम, रामसहाय राम, दीपक राय, राजेश कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में लोगो ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
रिपोर्टर