
नौ साल बेमिसाल के तहत किया गया बैठक विभिन्न बिंदुओं पर हुआ चर्चा
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- May 24, 2023
- 196 views
संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। जिला अंतर्गत भाजपा कुदरा मंडल कार्यसमिति का हुआ बैठक, नौ साल बेमिसाल के तहत विभिन्न बिंदुओं पर किया गया चर्चा। आपको बताते चलें की नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री के रूप में नौवें वर्ष की कार्यकाल 30 मई को पूर्ण होगा, जिस अवसर पर भाजपा कुदरा मंडल कार्य समिति की बैठक भाजपा खुदरा मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में कुदरा बाजार बिचला मठ में किया गया। जिसमें की नरेंद्र मोदी के नव वर्ष के कार्यकाल में किए गए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए, विचार विमर्श किया गया। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि नौ साल बेमिसाल के तहत 30 मई से 30 जून तक जनता के बीच पहुंचकर नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में किए गए कार्यों के विषय में चर्चा परिचर्चा हेतु निर्णय लिया गया। उक्त अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश चौबे, महामंत्री रंजन सिंह, महामंत्री मंगल गुप्ता, किसान मोर्चा अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष अंकुश जैसवाल, हरिओम गुप्ता, अग्निवेश तिवारी, सागर तिवारी, चंदन सिंह, अनिल चंद्रवंशी, अनिल सिंह, संतोष गुप्ता, राजू पांडेय, परमिंदर सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रिपोर्टर