
अगले 4 जून को होने वाली मुखिया प्रतिभा खोज परीक्षा में प्रथम स्थान लाने वाले बच्चे को स्टैंड फैन देकर करेंगे संम्मानित
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- May 22, 2023
- 163 views
रामगढ़, कैमूर ।। रविवार को होने वाली प्रतिभा खोज परीक्षा में पांचवी तक मे प्रथम स्थान ऋतु कुमारी एवं अनमोल और पांचवी से ऊपर के बच्चों में काजल शाक्या एवं प्रीतम कुमार रहे। आज के मुखिया प्रतिभा खोज परीक्षा के मुख्य अतिथि भभुआ के सुप्रसिद्ध शिक्षक इंजीनियर विकास कुमार एवं चैनपुर SBI शाखा प्रबंधक अजीत कुमार जायसवाल उपस्थित रहे। अगली परीक्षा के लिए इंजीनियर विकास कुमार ने प्रथम आने वाले विद्यार्थी को स्टैंड फैन से संम्मानित करने का वादा किया साथ पांचवी तक के बच्चे को टेबल लैम्प देकर सम्मानित करने का वादा किया। अचानक पहुचे शाखा प्रबंधक अजित कुमार ने बताया कि मैंने रविवार को अपने बच्चों के साथ आ रहे एक अभिभावक से पूछा कि आज तो संडे है आज आप बच्चों को लेकर कहाँ जा रहे हैं तो उस अभिभावक ने मुखिया प्रतिभा खोज परीक्षा जो सिसौड़ा पंचायत के मुखिया प्रदीप के द्वारा लिया जाता है उसके बारे में बताया तब मैने अपने बच्चों के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लेने का फैसला किया। इंजिनियर विकास ने बताया कि फेसबुक और व्हाट्सअप के माध्यम से इस परीक्षा के बारे जाना फिर एक दिन DCP एकेडमी में मुलाकात प्रदीप मुखिया से हुई इसके बाद मैं बच्चो का हौसला बढ़ाने रविवार को आ जाता हूं। मुखिया प्रदीप ने बताया कि यह परीक्षा बच्चों में शिक्षा के प्रति उत्साह जगाने एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने के उद्देश्य से लिया जाता है। इस परीक्षा में मुख्य भूमिका शैल कुमारी का रहता है जो खुद प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर रही है। अफसोस इस बात का है कि क्षेत्र के अभिभावक एवं बच्चे शिक्षा के प्रति कम रुचि ले रहे हैं। जो भविष्य के लिए शिक्षा के गिरते स्तर के कारण प्रतिभाओं में उत्साह को कम करने का कार्य करेगा । मुखिया प्रदीप ने अभिभावक और बच्चों से परीक्षाओ में भाग लेने की अपील की ताकि हमारा भारत फिर से गुरु बन सके।
रिपोर्टर