
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आग पर काबू पाने हेतु लोगों को किया गया जागरूक
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jan 18, 2023
- 302 views
संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। जिला के कुदरा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अग्निशमन विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आग पर काबू पाने हेतु लोगों को किया गया जागरूक। आपको बताते चलें कि मोहनियां अग्निशमन विभाग के कुदरा थाना अंतर्गत कार्यरत अग्निशमन कर्मी मनोज कुमार के नेतृत्व में अग्निशमन कर्मियों के साथ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से थाना क्षेत्र के असरवलिया, नेवरास, धनाढ़ी व सकरी गांव में पहुंच कर चौपाल लगाकर, लोगों को आग से बचाव व आग पर काबू पाने के प्रक्रिया बताते हुए जागरूक किया गया। बताया गया कि खेतों में पराली को ना जलाएं, गैस पर भोजन बनाते वक्त गैस चूल्हा को एक बार जरूर जांच करें ताकि कहीं से गैस के रिसाव ना हो। आग लगने पर घबराए नहीं तत्काल अग्निशमन सेवा को टोल फ्री नंबर 101 पर डायल कर सूचित करें। अग्निशमन सेवा को आग लगने की सूचना देते समय शांत रहें। कॉल करने वाले का सही नाम और पता बताएं। अपना संपर्क नंबर दें, आपात स्थिति के प्रकृति बताएं कि आज किस प्रकार का है। नजदीक का कोई पहचाना स्थान बताएं, घटनास्थल पर आसानी से पहुंचने का छोटा रास्ता बताएं, इससे अग्नि सेवादल को पहुंचने में आसानी होगी। और वह समय पर कुशलतापूर्वक अपना काम कर सकेंगे।
रिपोर्टर