खोए हुए व्यक्ति को रेलवे सुरक्षा बल ने मिलाया पत्नी से

संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला के भभुआं रोड स्टेशन परिसर में खोए हुए पति को रेलवे सुरक्षा बल ने सौंपा पत्नी के हवाले। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत से मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 05-01-2023 गाड़ी संख्या -13307 अप (गंगा-सतलुज )एक्सप्रेस भभुआं रोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर समय 4:24 पर आई, एवं समय 4:26 पर खुलकर अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान कर गई। कुछ समय बाद एक महिला यात्री जिनका नाम नैनबाशा देवी उम्र लगभग 56 वर्ष पति रामाकांत राय ग्राम कैथौली थाना नरही जिला बलिया उत्तर प्रदेश रेलवे सुरक्षा बल के पास   आकर रोने लगी पी.एन.आर.नम्बर-6213758807 के अनुसार  कोच संख्या B/3 के बर्थ संख्या-52 पर धनबाद से भभुआं रोड तक यात्रा कर रही थी। महिला के द्वारा बताया गया की मेरा पति उक्त गाड़ी के जनरल कोच में यात्रा कर रहे थे।जब उक्त गाड़ी भभुआं रोड में आई तब मैं उतर कर अपने पति को काफी खोजबीन किया किंतु वह नहीं मिल रहे हैं। मैं सहायता की उम्मीद से आपके पास आया हूं। उक्त महिला को रोते हुए पाकर पहले उसको चुप कराया गया। तथा आश्वासन दिया गया कि आपके पति को खोजने में आरपीएफ की टीम पूरी मदद करेगी।अतः उक्त खोये हुए ब्यक्ति की खोजबीन हेतु भभुआं रोड स्टेशन पर तैनात ऑन डयूटी सहायक उप निरीक्षक रमेश प्रसाद साथ आरक्षी राहुल कुमार द्वारा सीसीटीवी की मदद से खोजबीन की गई।जिसमें स्टेशन पर उक्त महिला के पति को कही भी उतरते हुए नही देखा गया।अतः धनबाद व भभुआ रोड स्टेशन के बीच के सभी स्टेशनों से समन्वय कर खोजबीन के लिए आग्रह किया गया।जहां आरपीएफ द्वारा खोजबीन में उक्त ब्यक्ति को सासाराम रेलवे स्टेशन पर पाया गया।जिसे आरपीएफ सासाराम की मदद से सुरक्षित भभुआं रोड स्टेशन पहुंचाया गया। जहां उसकी पत्नी नैनबाशा देवी आरपीएफ भभुआं भी रोड के कार्यालय में मौजदू थी को सुरक्षित सुपुर्द किया गया।अपने पति को सुरक्षित पाकर उक्त महिला काफी प्रसन्न दिखी तथा साथ ही आर पीएफ द्वारा किये गए इस प्रयास की काफी प्रशंसा की।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट