कांग्रेस ने शुरू की पदयात्रा से अधौरा की तकदीर बदलने की कवायद

राजीव कुमार पाण्डेय 

अधौरा (कैमूर)।।रविवार को केंद्र सरकार के अधौरा विरोधी रवैया के खिलाफ कैमूर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अधौरा पुनर्निर्माण पदयात्रा का आयोजन किया।यह पदयात्रा अधौरा क्षेत्र में 10दिनों तक चलेगा। वहीं इस कार्यक्रम के आयोजक चैनपुर विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश कुमार सिंह ने बताया कि कैमूर जिला अंतर्गत अधौरा प्रखंड के सैकड़ों गांव मुख्य मार्ग से पक्की सड़क से जुड़े नहीं होने व पूरे प्रखंड क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क नहीं होने तथा प्रखंड क्षेत्र के 3 गांव को छोड़कर बाकी सैकड़ों गांव में बिजली उपलब्ध नहीं होने एवं किसानों के खेतों के पटवन की व्यवस्था नहीं होने की वजह से और अधौरावासियों का जीवन काफी कष्टकर है जिसको लेकर यह पदयात्रा का आयोजन किया गया है।साथ ही केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहते हैं कि इसका मुख्य कारण केंद्र सरकार का अधौरा के प्रति सौतेला व्यवहार एवं वन्य जीव संरक्षण अधिनियम है जो कि केंद्र सरकार के गैर जिम्मेदाराना रवैया के वजह से अधौरा के विकास में बाधक है।देश आजादी के 75वें वर्ष पूर्ण होने के बावजूद अधौरा प्रखंड विकास के दौर में काफी पिछड़ गया है जबकि अधौरा को भी देश के अन्य हिस्सों के जैसा विकास करने का अधिकार है आगे कहते हुए उन्होंने कहा कि  वन्य जीव संरक्षण अधिनियम जैसे काले कानून के वजह से अधौरा के लोग पाषाण काल के जैसा जीवन व्यतीत करने को बाध्य हैं विदित हो कि यह यात्रा रविवार से  ग्राम बभनी कला से आरंभ होकर विभिन्न गांव (56गांवों)से गुजरते हुए 15 नवंबर 2022 को अधौरा बाजार में एक आम सभा होने के पश्चात समाप्त होगी इस पदयात्रा में यात्री लगातार 10 दिनों तक प्रत्येक दिन लगभग 20 किलोमीटर पैदल चलेंगे। वहीं आज के पदयात्रा की शुरुआत बभनी कला गांव से होकर लेवां,हरभोग होते हुए मड़पा गांव पहुंची।वहीं मौके पर यमुना यादव,सोनू कुशवाहा,लालप्रकाश खरवार,तेज बहादुर खरवार, कमिंद्र यादव,भगवान सिंह मुखिया,राजू पटेल,अरुण मौर्य,अरुण कुमार व सिद्धार्थ मिश्रा सहित अनेकों पदयात्री सम्मिलित रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट