अवैध खनन और ओवरलोड के जुर्म में छः ट्रेक्टर जप्त

संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमुर ।। जिला के कुदरा थाना प्रशासन द्वारा अवैध खनन एवं ओवरलोड के जुर्म  में छः ट्रैक्टर को किया गया जप्त। थानाध्यक्ष संजय कुमार से मिली जानकारी के अनुसार दिवा गस्ती के दरमियान जांच के क्रम में, पुसौली के समीप नेशनल हाईवे दो से तीन ट्रैक्टर को जप्त किया गया, तो थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के पास से तीन ट्रैक्टर को जप्त किया गया। पकड़े गए गाड़ीयों में कुछ तो ओवरलोडिंग के जुर्म में जप्त किए गए हैं, तो कुछ ओवरलोड एवं अवैध खनन के जुर्म में जप्त किए गए हैं। ऐसे थाना प्रशासन द्वारा ओवरलोड एवं अवैध खनन वाली गाड़ियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी है। बीते शनिवार को भी थाना प्रशासन द्वारा ओवरलोड एवं अवैध खनन के जुर्म में 4 गाड़ियां जप्त किया गया था। थाना अध्यक्ष ने कहा कि गलत करने वालों के साथ किसी तरह का कोई समझौता नहीं होगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट