जदयू कार्यकर्ताओं ने निकाला मार्च

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। कुदरा प्रखंड परिसर से जदयू महिला प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष श्वेता सुमन के नेतृत्व में, पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा मार्च निकाला गया।जिसका नाम दिया गया जागरूकता व सतर्कता मार्च। कार्यकर्ताओं से बात करने पर यह बताया गया कि भारत सरकार द्वारा महंगाई पर रोक नहीं लगाया जा रहा है, जिससे गरीबों की कमर टूट गई है। पेट्रोल डीजल गैस एवं खाद्य वस्तुओं का के भाव नियंत्रण नहीं किया जा रहा है, जिससे कि आम जनमानस को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। केंद्र सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, जिसे कि बंद करना होगा। कार्यकर्ताओं द्वारा मार्च के क्रम में यह नारा लगाया गया कि जुमले बाजो की सरकार नहीं चलेगी, हमें चौकीदार नहीं कामगार चाहिए कारपोरेट नहीं जनता की सरकार चाहिए, इत्यादि स्लोगन बोला गया।उक्त अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष अशोक सिंह, महात्मा फुले परिषद जिला अध्यक्ष सह जदयू कार्यकर्ता उमाशंकर सिंह, काशी चौधरी, जितेंद्र कुशवाहा, श्रीराम सिंह,उपेंद्र सिंह इत्यादि उपस्थित रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट