
कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के प्रयास से ग्राम भारती बालिका विद्यापीठ को स्नातक का मिला पुनः संबद्धता
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 26, 2022
- 1454 views
रामगढ़ से राजीव कुमार पाण्डेय कि रिपोर्ट
रामगढ़(कैमूर) ।। ग्राम भारती बालिका विद्यापीठ रामगढ़ को स्नातक कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय में संबद्धता मिला है। विद्यालय की प्राचार्या सीतामढ़ी त्रिपाठी ने बताया कि सितंबर 2019 को विद्यालय का जमीन कम होने के कारण वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की पांच सदस्यीय टीम द्वारा स्नातक का मान्यता रद्द किया गया था। जिसके कारण बच्चियों को पढ़ाई के लिए ग्राम भारती महाविद्यालय रामगढ़ या अन्यत्र जगहों पर नामांकन कराना पड़ता था। संस्था एवं विधायक जो आज वर्तमान मे कृषि मंत्री हैं उनके सहयोग से जमीन खरीदा गया।
विधायक ने ही अभिभावकों का बैठक बुलाकर जमीन खरीद का प्रस्ताव पास कराया एवं जमीन को खरीदवाने मे सहयोग किए। 88 लाख में ढ़ाई एकड़ जमीन खरीदी गई। सारे क्रियाकलाप उनके ही देखरेख मे हुआ है।आज उनके प्रयासों का नतीजा है कि विद्यालय को पुनः स्नातक का संबद्धता मिला है।विद्यालय परिवार उनके प्रयासों के लिए आभार व्यक्त करता है तथा सदा ऋणी रहेगा।
स्नातक की पढ़ाई नही होने से संस्था द्वारा बहाल लगभग 25 शिक्षिका भी अपने को बेरोजगार,बेकार की तरह महसूस करती थीं। अब उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई है । माननीय जगदानंद सिंह द्वारा प्रदत्त बसें भी अब शोभा की वस्तु नही रहेंगी। पढ़ाई नही होने से इतनी सुंदर चारों तरफ से बहु मंजिली इमारत जो राजभवन से कम नहीं है । केवल शोभा की वस्तु बनी हुई थी जो अब शोभा की वस्तु नही बल्कि शिक्षा विकास का केंद्र बनेगा।
बता दें कि सन 1981मे इस महाविद्यालय की स्थापना केवल छात्राओं की पढ़ाई के उद्देश्य से की गई थी।अनुमंडल क्षेत्र मे पहला महिला महाविद्यालय खुला था यह महाविद्यालय पूर्व सिंचाई मंत्री स्वर्गीय सच्चिदानंद सिंह के प्रयासों से खुला था।और बाद के काल मे जगदानंद सिंह ने इसे संवारने का काम किया।इसके खुलने का उद्देश्य बच्चियों को अन्यत्र जगह पढ़ाई के लिए नही जाना पड़े।
अभी कुछ दिन पहले दुर्गावती महाविद्यालय बिछियां,डुमरी को संबंधन मिला था।आज बालिका विद्यापीठ को स्नातक का संबद्धता मिला है जो सुधाकर सिंह के प्रयासों के कारण ही हुआ है।पूरे विधानसभा क्षेत्र में कृषि मंत्री के शिक्षा क्षेत्र मे किए जा रहे कार्यों की चर्चा है लोग जय जयकार कर खुशी मना रहे हैं।
रिपोर्टर