
ग्राम भारती महाविद्यालय में धूमधाम से मना आजादी का अमृत महोत्सव
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 16, 2022
- 459 views
राजीव कुमार पांडेय की रिपोर्ट
रामगढ़,कैमूर ।। स्थानीय ग्राम भारती महाविद्यालय में आजादी की हीरक जयंती धूमधाम से मनाई गई।इस अवसर पर प्राचार्य प्रो.राधेश्याम सिंह ने झंडोत्तोलन किया,वहीँ 2/30 बिहार बटालियन की कम्पनी कमांडर लेफ्टिनेंट डॉ. मधुलता शुक्ला ने झँडे को सलामी दी,तदोपरांत राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेटों द्वारा अभूतपूर्व ढँग से परेड किया गया, परेड का निरीक्षण प्राचार्य व कम्पनी कमांडर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय कैडेट कोर के बिहार व झारखंड डायरेक्टरेट की तरफ से आयोजित उड़ान कार्यक्रम के तहत बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कैडेटों क्रमशः सीनियर अंडर ऑफिसर अभिषेक कुमार सिंह,अंडर ऑफिसर प्रियांशु पांडेय,सोनू शुक्ल,रविकांत पाडेय, सिद्धि कुमारी,शिवानी पाण्डेय, सोनू मांझी, पंकज कुमार गुप्ता,साहिल कुमार,अमन कुमार,सुखराम यादव,लालबाबू कुमार को एन सी सी डायरेक्टरेट से प्राप्त मोमेन्टो और मेडल प्राचार्य प्रोफेसर राधेश्याम सिंह ने कम्पनी कमांडर लेफ्टिनेंट डॉ. मधुलता शुक्ला के उपस्थिति में कैडेटों को प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के उपरांत महाविद्यालय परिसर से एन सी सी कैडेटों द्वारा हर्षोल्लास के साथ 75 मीटर लम्बे तिरँगे के साथ तिरँगा यात्रा निकाली गई।
रिपोर्टर