चार दिवसीय गैर आवासीय विशेष प्रशिक्षण की हुई शुरुआत

भभुआ ।। प्रखंड संसाधन केंद्र भभुआ मे सभी प्रखंड के  दो-दो शिक्षकों को  प्रशिक्षित किया जा रहा है।यह प्रशिक्षण चार दिन चलेगा। इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षुओं को आउट ऑफ चिल्ड्रेन, अनामांकित बच्चे, drop out हो रहे बच्चों का ठहराव विद्यालय में कैसे हो इसके बारे में प्रशिक्षक के द्वारा गुर सिखाया जाएगा।

हम आपको बता दें की कुछ दिन पहले बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना  द्वारा प्रत्येक जिले से मास्टर ट्रेनर के रूप में 2 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। वही मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षित होकर आज  सभी प्रखंड से दो दो शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का काम कर रहे हैं। इस तरह प्रशिक्षण में 22 प्रशिक्षु शिक्षक भागीदारी ले रहे हैं। यह 22 प्रशिक्षु शिक्षक ही आने वाले दिनों में अपने-अपने प्रखंड के शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का काम करेंगे।

प्रखंड संसाधन केंद्र भभुआ में संचालित हो रहे प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर कमलेश कुमार मध्य विद्यालय  केवड़ी (कुदरा) एवं दूसरे मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रेम शंकर भभुआ के शिक्षक हैं।

प्रखंड संसाधन केंद्र भभुआ में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 22 शिक्षकों में रामगढ़ प्रखंड से मध्य विद्यालय डरवन के शिक्षक प्रहलाद सिंह, मध्य विद्यालय सहुका के शिक्षक अभय कुमार, नुआंव प्रखंड से रविंद्र सिंह, संजय कुमार गुप्ता चैनपुर प्रखंड से डॉ वंदना, दुर्गावती प्रखंड से मंजू कुमारी ,भभुआ से खुशबू कुमारी कुल 22शिक्षक प्रशिक्षित किए जा रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट