दुर्गावती में असामाजिक तत्वों ने बाबा साहब की प्रतिमा को किया क्षतीग्रस्त मामले की जांच में जुटी पुलिस

दुर्गावती से संवाददाता पिंटू तिवारी की रिपोर्ट


दुर्गावती ।। दुर्गावती थाना क्षेत्र के दुर्गावती बाजार से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां पर  बृहस्पतिवार की रात में असामाजिक तत्वों के द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा को तोड़ दिया गया है। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर काफी संख्या में लोग पहुंचे हुए हैं। इस निंदनीय कार्य को  लेकर लोगों में काफी आक्रोश है। घटना की सूचना मिलते ही  एसडीपीओ मोहनिया फैज अहमद खान , लोक जन शिकायत निवारण पदाधिकारी सुमित कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गावती अशोक कुमार, अंचलाधिकारी दुर्गावती लक्ष्मण सिंह, सीआई अरुण सिंह मौके पर पहुंच गए हैं।  वही लोगों के द्वारा नई प्रतिमा लगाने की मांग की जा रही है और उसे चारों तरफ से घेरने की मांग की जा रही है।  लोगों के द्वारा इस संबंध में एफ आई आर करने एवं 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है। पुलिस आवेदन लेकर मामले की जांच में जुट गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट