
गरीबी मे हम नाइजीरिया से भी पीछे - कांग्रेस
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 05, 2022
- 496 views
भभुआ ।। आज अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निर्देशानुसार कैमूर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में केन्द्र सरकार के द्वारा बेरोजगारी ,मंहगाई ,भ्रष्टाचार, अग्निपथ योजना के बढ़ी जिएसटी के खिलाफ जिला के कांग्रेसियों ने विरोध मार्च एवं धरना प्रदर्शन किया जिसका रूट शहीद भवन जिला कार्यालय से समरहणालय तक वहां सैकड़ों उपस्थित कांग्रेसियों ने घेराव भी किया मोदी मुर्दाबाद एवं सरकार विरोधी नारों से समरहणालय गुंजायमान रहा।
इसमें मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पाल, बिहार कांग्रेस के नेता अनिल तिवारी रामगढ़ के कांग्रेस प्रत्याशी परशुराम तिवारी ,बिहार युवा कांग्रेस नेता आशीष पाण्डेय ,अरविंद पाण्डेय मौजूद रहे ।
संवाददाता से बातचीत करते हुए आशीष ने कहा सरकार आम जनमानस के मुख्य मुद्दों पर अब तक फेल साबित हुई है ।8 वर्षों में 10 लाख भी नौकरी या नहीं दी है युवा सड़कों पर हैं ।गरीबी में हम नाइजीरिया से पीछे हैं और हम कांग्रेसी मोदी से नहीं डरते यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा ।जब तक सरकार महंगाई पर अंकुश नहीं लगाती है और रिक्त पदों पर भर्ती नहीं करती है। जीएसटी में भारी बढ़ोतरी से मध्यम वर्गीय के जेब भर भार पड़ा है चाहे मोदी जी कुछ भी करें हम लोग तब तक संघर्ष करेंगे जब तक यह आम जनमानस का शोषण बंद न कर देते।मोदी जी कुछ भी करें हम जनता के लिए संघर्षरत रहेंगे।
रिपोर्टर