
नुआंव के बीआरसी भवन की छत जर्जर कभी भी हो सकता है हादसा
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 05, 2022
- 297 views
नुआंव से अनिता पाण्डेय की रिपोर्ट
नुआंव कैमूर ।। एक तरफ सरकार जहां विद्यालयों के भवन को अच्छा बनाने की कवायद कर रही है वही दूसरी तरफ गुणवतापूर्ण निर्माण सामग्री की कमी की वजह से सरकार की मंशा परवान नहीं चढ़ पा रही है । तभी तो निर्माण के पंद्रह वर्ष के भीतर हीं प्रखंड का बीआरसी भवन खस्ताहाल हो गया है । छत की प्लास्टर जगह जगह से उखड़ गई है । छत की सीलिंग कब उखड़कर गिर जाए कहा नहीं जा सकता । इसकी वजह से कर्मी भी दहशत में रहते हैं । छत के ऊपर जाने का कोई नाम नहीं लेता और यदि जाना अतिआवश्यक हो तो बेहद ही सावधानीपूर्वक धीरे धीरे कदम रखते हुए लोग जाते हैं । कंप्यूटर रूम ऊपर के तल्ले पर था जिसे भूतल पर लाया जा चुका है । इस संबंध में बताते हुए डाटा ऑपरेटर अनिल कुमार ने बताया कि ऊपर के तल्ले पर कंप्यूटर कक्ष होने के कारण बार बार छत पर जाना पड़ता था । छत की स्थिति तो दिखाई दे हीं रही है । किसी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए कंप्यूटर कक्ष को भूतल पर लाया गया है । कर्मियों द्वारा बताया गया कि बीआरसी भवन की स्थिति से वरीय पदाधिकारी भी अवगत है । एक दो बार स्थिति को दिखाया भी गया है लेकिन इस दिशा में क्या कदम उठाया गया इसकी जानकारी नहीं है । बता दे कि रामगढ़ प्रखंड से अलग होने के बाद भी शिक्षा विभाग का प्रखंड स्तरीय कर रामगढ़ बीआरसी से हीं होता था जिसके कारण काफी असुविधा होती थी । इस असुविधा को दूर करने के लिए तत्कालीन प्रखंड प्रमुख अभय कुमार सिंह के कार्यकाल में तत्कालीन भवन निर्माण मंत्री बिहार सरकार छेदी पासवान के द्वारा अक्टूबर 2008 में बीआरसी भवन का उद्घाटन किया गया था । अब सवाल उठता है कि लाखों रुपए खर्च कर बीआरसी भवन का निर्माण कराया गया होगा । निर्माण के बाद पंद्रह वर्ष भी यदि भवन की स्थिति ठीक न रह सके , छत की सीलिंग गिरने लगे
तो उसकी गुणवत्ता पर सवाल उठाना लाजमी है ।
रिपोर्टर