
कुत्तों के झुंड ने हमला कर हिरण को किया घायल
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 04, 2022
- 409 views
राजीव कुमार पाण्डेय
रामगढ़ ।। देवहालिया रामगढ़ पथ के मसाढी मोड़ के समीप बघार मे कुत्तों के झुंड ने एक हिरण पर हमला कर दिया । ग्रामीणों के प्रयास से हिरण को कुत्तों के झुंड से मुक्त कराने का काम किया गया।हमले मे हिरण के शरीर में कुत्तों के द्वारा कई जगह काटने के निशान दिखे।इसकी सूचना ग्रमीणो ने रामगढ़ थाना को दी।थाने के द्वारा वन विभाग को सूचित किया गया। वन विभाग कर्मी उक्त घटना स्थल पर आकर घायल हिरण को लेकर रेस्क्यू सेंटर जलदहाँ ले गए और हिरण का इलाज किये ग्रामीणों के पहल के कारण एक हिरण की जिंदगी बच गई।।
रिपोर्टर