सातवाँ वेतन आयोग लागू होने पर प्रित्यर्थ श्रमिक संघर्ष कृति समिति ने मनाया सम्मान समारोह

भिवंडी।। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका प्रशासन ने सर्व साधारण सभा के दरमियान कर्मचारियों के लिए सातवाँ वेतन आयोग लागू किया है। पालिका में कार्यरत सभी कर्मचारियों से सर्व जरूरी दस्तावेज़ व कागज़ पत्र जमा करने वाले प्रित्यर्थ श्रमिक संघर्ष कृति समिति द्वारा महापौर सौ.प्रतिभा विलास पाटिल, आयुक्त सुधाकर देशमुख, अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे, स्थायी समिति सभापति संजय म्हात्रे, सभागृह नेता सुमित पाटिल, उपायुक्त मुख्यालय दीपक पुजारी, उपायुक्त दीपक जिंझाड को कामगार कर्मचारी संघर्ष कृति समिति के पदाधिकारी घनश्याम गायकवाड़, महेन्द्र कुंभारे,भानुदास भसाले, राजेश जाधव, गौतम शेलार, दिपक राव,राजू चव्हाण, श्रीपत तांबे, भगवान जाधव, भगवान सालवी, सुरेन्द्र खिसमतराव ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी वर्ग मौजूद थे वही पर कर्मचारियों ने फटाखे फोड़ कर खुशियां मनाई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट