7 माह की पूजा के जन्मजात कटे होठ की हुई सफल सर्जरी


राजगढ़ ।। ग्राम बमुलिया तहसील ब्यावरा जिला राजगढ़ की 7 माह की बेबी पूजा जन्मजात कटे होठ एवं तालु से ग्रसित थी। इस कारण बच्ची स्तनपान नही कर पाती थी। पूजा का वजन भी नही बढ़ रहा था। बच्ची के परिजन भी अपनी पुत्री विकृति को लेकर बहुत दुखी थे। एक दिन राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मोबाईल हेल्थ टीम द्वारा बच्ची का परीक्षण किया गया। परिजनों को समझाईश दी गई कि शासन की योजना अंतर्गत बच्ची के होठ की निःशुल्क सर्जरी होगी एवं बच्ची सामान्य बच्चों की तरह दिखाने लगेगी। 

कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं टीम आर.बी.एस. द्वारा अविलंब बच्ची की सर्जरी के लिए बिसोनिया हॉस्पिटल भोपाल भेजा गया। जहां उसकी सर्जरी सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई है। सर्जरी का भार भी उसके परिजनों पर नही आया। परिजनों में हर्षोल्लास का वातावरण है। सामान्य बच्चों की तरह पूजा की मधुर मुस्कान ने उसके परिजनों के चेहरे पर खुशियों की मुस्कान बिखेर दी है। अब पूजा को स्तनपान करने में कोई समस्या नही होगी और उसका सम्पूर्ण विकास भी होगा। परिजन जो पहले बहुत दुःखी थे अब वे भी बहुत खुश हैं। सरकार, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का उन्होंने आभार व्यक्त किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट