नाबालिग अपहृत बालिका को दस्तयाब कर आरोपी को किया गिरफ्तार

सारंगपुर ।। प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध घटित अपराधों पर त्वरित संज्ञान लेकर अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम  के प्रयास एवं दिशा निर्देशों के परिपालन में जिले में लगातार अपराधों पर नियंत्रण करने हेतु कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में जिला पुलिस कप्तान के नेतृत्व में थाना सारंगपुर की पुलिस टीम ने नाबालिग बालिका को दस्तयाब करने में सफलता अर्जित की है। 

दिनांक 25.05.21 को फरियादी भैरू सिंह पुष्पद पिता उदयलाल पुष्पद उम्र 60 साल निवासी ग्राम इकलेरा ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी नाबालिक लड़की उम्र 17 साल को  बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया है फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सारंगपुर में अपराध क्रमांक 296/21 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

नाबालिग के अपहरण के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद व एसडीओपी सारंगपुर सुश्री जॉयस दास के संज्ञान में लाया गया व वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा थाना प्रभारी सारंगपुर को नाबालिग की दस्तयाबी हेतु अथक प्रयास करने हेतु निर्देशित किया गया, दस्तयाबी हेतु प्रयास करते हुए आखिरकर सफलता प्राप्त की गई। 

मामला दर्ज होने के बाद से ही पुलिस टीम इस मामले में लड़की को तलाश करने में लग गई और लड़की की तलाश शुरू की गई तभी दिनांक 26.05.21 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आरोपी नाबालिग अपहृता को तारागंज रेल्वे ब्रिज के पास लेकर खडा है और कही जा रहा है, सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी उनि वीरेन्द्र सिंह धाकड द्वारा उनि अभय सिंह व उनकी टीम को रवाना किया जिन्होने तारागंज पहुँचकर अपहृता को आरोपी के कब्जे से दस्तयाब किया बाद पूछताछ पर अपहृता ने बताया कि यह मुझे बहला-फुसलाकर इसके घर ले गया था व मेरे साथ खोटा काम भी किया है, आरोपी का कृत्य धारा 376 भादवि 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है व अपहृत बालिका को परिवारजन के साथ सकुशल रवाना किया गया है।।

उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी थाना सारंगपुर उनि वीरेंद्र सिंह धाकड़ व उनकी टीम उपनिरीक्षक अभय सिंह, उपनिरीक्षक रचना परमार (थाना तलेन), सहायक उनिरीक्षक जे पी एच तिर्की, आरक्षक 958 अतुल मौर्य,आरक्षक 411 अमन खाँन, आरक्षक 568 छत्रपाल लोधी, महिला आरक्षक 709 खुशबू शर्मा का महत्वपूर्ण व सराहनीय योगदान रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट