
F. T. C. की जानिब से किया गया उलमा ए किराम को सम्मानित
- Hindi Samaachar
- Mar 10, 2020
- 276 views
बरेली ।। 7 मार्च शानिवार को सरज़मीन ए जल्ला लाड़पुर मे एक अजीमुश्शान कान्फ्रेंस का इनका़द किया गया कान्फ्रेंस के मुबारक मौके पर फैजा़ने ताजुश्शरिया कमेटी की जानिब से मौलाना सय्यद मुकीमुर्रहमान साहब मदरसा दारूल उलूम फारूके आज़म के नाजिम ए आला कारी उवैश रजा़ साहब , कारी जाफर रजा साहब , मौलाना कलीम निजा़मी साहब को कमेटी के अध्यक्ष शाकिर हुसैन अज़हरी ने साफा बान्धकर उलमा ए किराम को सम्मानित किया, हौसला अफजाई की , अध्यक्ष शाकिर हुसैन अज़हरी ने बताया कि हमारी कमेटी का उद्घेश्य है कि सामाजिक कार्य करने के साथ दीन का काम करने बालो का साथ दिया जाये और हौसला बड़ाया जाये, तइस मौके पर हाफिज़ रफीक रजा़ उ़प अध्यक्ष अब्दुल कदीर ,आसिफ रजा, शेर मो, आसिफ हुसैन कासिद रजा़ शराफत हुसैन खुर्शीद,अफसर रज़ा, मो रमजानी, जाीशान रजा ,शमसुल हसन अशफाक अहमद कमेटी के तमाम मेम्बर मौजूद रहे अखिल भारतीय समाचार पत्र बरेली से लादेन मसूरी की रिपोर्ट खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8181888821
रिपोर्टर