जो होना है कल, होने लगा है आज़, कट गया बैलगाड़ी का चालान

बिजनौर, उत्तर प्रदेश ।। नया मोटर व्हिकल ऐक्ट लागू होने के बाद ताबड़तोड़ चालान काटे जा रहे हैं । इनमें कई अजीबोगरीब मामले भी सामने आ रहे हैं । उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के साहसपुर में एक बैलगाड़ी वाले का चालान काट दिया गया । पुलिस ने शनिवार को बैलगाड़ी मालिक को चालान थमाया । हालांकि मोटर व्हिकल ऐक्ट में बैलगाड़ी पर जुर्माने का कोई प्रावधान न होने पर पुलिस ने चालान निरस्त करने का फैसला लिया है ।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैलगाड़ी मालिक रियाज हसन ने शनिवार को अपने खेत के बगल में बैलगाड़ी खड़ी की थी । इतने में सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम वहां आ पहुंची जो उस इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी । उन्होंने देखा कि बैलगाड़ी के आस-पास कोई मौजूद नहीं है । ग्रामीणों से पूछने पर पता चला कि बैलगाड़ी हसन की है । पुलिस बैलगाड़ी लेकर हसन के घर गई और अबीमाकृत वाहन को चलाने वाले मोटर वेहिकल ऐक्ट के सेक्शन ८१ के तहत एक हजार रुपये का चालान थमा दिया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट