बीकापुर कस्बे में दुकानों पर दूषित मिठाइयों की बिक्री जोरों पर

बीकापुर, अयोध्या ।। स्थानीय कस्बे में प्रसिद्ध मिष्ठान भण्डार की दुकानों पर दूषित मिठाइयों की बिक्री धड़ल्ले से जारी है ।

दुकान पर रखी तरह-तरह की रंग बिरंगी मिठाइयों पर मक्खियां शान से विराजमान रहती हैं । दुकानों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है । यही नहीं अगर इन दुकानों की रसोई में देखा जाये तो गंदगी का अंबार लगा हुआ है । बेची जा रही मिठाईयां दूषित हो गई है । फिर भी दुकानदार ऐसी जहरीली मिठाईयों की बिक्री खुलेआम कर रहे हैं ।

सूत्रों के अनुसार क्षेत्र में औषधि एवं खाद्य विभाग की जांच टीम सिर्फ जांच के नाम पर औपचारिकता भर निभा रही है । टीम बाजार में आने से पूर्व ही उनके सूत्रधार व्यापारियों को सूचना देकर दुकानों को बंद करवा देते हैं । ऐसे में जांच टीम सिर्फ चिन्हित दुकानदारों के यहां छापामार कार्यवाही करके विभागीय औपचारिकता पूरी  कर लेती है । सूत्रों के अनुसार अगर संबंधित जांच टीम बाजारों में बिना बताए दस्तक दे तो शायद मिलावटी वस्तुओं को बरामद किया जा सकता है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट