बार एसोसिएशन अयोध्या (फैजाबाद) का चुनाव परिणाम घोषित.

   विजय बहादुर अध्यक्ष व नवीन हुये मन्त्री एवं          संयुक्त मन्त्री द्वितीय पर मुन्ना सिंह निर्वाचित 

अयोध्या ।। फैजाबाद बार एसोसिएशन के प्रतिष्ठापूर्ण अध्यक्ष पद पर विजय बहादुर सिंह व महामंत्री पद पर नवीन मिश्र ने विजय हासिल की । सुरेंद्रनाथ मिश्र उर्फ बब्लू को उपाध्यक्ष व सुधाकर मिश्र को कोषाध्यक्ष चुना गया । अन्य सात पदों पर विजयी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई । संयुक्त मंत्री प्रथम पद पर राजेंद्र पांडे ने रनर मुन्नीदेवी से ९४ मतों की बढ़त बनाई, लेकिन पराजित प्रत्याशी की पुनर्मतगणना की अर्जी के मद्देनजर परिणाम की घोषणा रोक ली गई । रिटर्निंग अधिकारी अरविद कुमार सिंह ने बताया कि पुनर्मतगणना सोमवार को अपराह्न डेढ़ बजे होगी ।

वकालतखाना स्थित पुस्तकालय भवन के प्रथम तल के हाल में एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष कृपालचंद खरे, सदस्यगण अवधेश यादव, मारुत कुमार सिंह, राजेंद्रलाल श्रीवास्तव व राजीव कुमार पांडे की मौजूदगी में प्रात: आठ बजे मतगणना शुरू करा दी गई, जो देर शाम पूरी हुई । इसका सीधा प्रसारण भी किया गया । इस दौरान प्रत्याशी व उनके समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद थे । बड़ी संख्या में पुलिस भी मौजूद थी । जैसे-जैसे जीत की घोषणा होती गई, प्रत्याशी व उनके समर्थक अबीर-गुलाल उड़ाकर उत्साह का प्रदर्शन करते रहे ।

विजयी प्रत्याशियों में संयुक्त मंत्री द्वितीय मुन्ना सिंह, कार्यकारिणी ए के दो पदों पर पवन पांडे व राजेश पांडे, कार्यकारिणी बी के लिए अखंड यादव व पियूषमय त्रिपाठी, कार्यकारिणी सी के लिए बृजेश सिंह व उपेंद्र मिश्र शामिल हैं । वकालतखाना के चुनावी इतिहास में पहली बार लगातार दूसरी बार क्षत्रिय प्रत्याशी ने अध्यक्ष की कुर्सी पर जीत हासिल की ।


किसको कितने मत मिले ...


अध्यक्ष पद पर विजयबहादुर सिंह को ५०१ व रनर योगेंद्र त्रिपाठी को ३८० मत मिले । यह जीत १२१ मतों की रही । अन्य प्रत्याशियों में रामसुभावन २८२, वाइबी मिश्र १८७, सीताराम वर्मा १७८, राममिलन शुक्ल ५२, कृष्ण कुमार पांडे ५० व नलिन कुमार सिंह को २६ मत मिले ।

उपाध्यक्ष पद पर सुरेंद्रनाथ मिश्र उर्फ बब्लू ने ४४२ मत हासिल कर अजय कुमार दुबे को ५७ मतों से पराजित किया । रामकुमार यादव को ३३१, मुकुल बिसारिया को ३२४ व अशोक कुमार पाण्डेय को २१२ मतों से संतोष करना पड़ा ।

महामंत्री पद के लिए ज्ञान त्रिपाठी, नवीन मिश्र (५३५) ने धनुषजी (३५०) को १८५ मतों से हराया । विनोद कुमार सिंह को 230, लालजी गुप्त को १८७, अभय कुमार श्रीवास्तव को १७६, ज्ञान त्रिपाठी को १५५, राजीव पाण्डेय को ७० व दिनेशकुमारलाल श्रीवास्तव को १५ मतों से संतोष करना पड़ा ।

संयुक्त मंत्री प्रथम के लिए राजेंद्र पांडेय को ९०० व मुन्नीदेवी सोनी को ८०६ मत मिले । 

संयुक्त मंत्री द्वितीय पद पर मुन्ना सिंह ने ६०४ मत हासिल कर केशवराम वर्मा (५७३) को ३१ मतों से पराजित किया । सुरेंद्र कुमार पाण्डेय को ३१० व संतोष कुमार मिश्र को १९६ मत हासिल हो सके ।

कोषाध्यक्ष पद पर सुधाकर मिश्र (९०४) ने अनूप कुमार श्रीवास्तव (६९५) को २०९ मतों से हराया । कार्यकारिणी ए के दो पदों के लिए विजयी रहे पवन कुमार पाण्डेय को ८२८ व राजेश कुमार पाण्डेय को ९४६ मत मिले । तीसरे प्रत्याशी रामनेवल यादव ७७७ मत हासिल कर सके । कार्यकारिणी बी के दो पदों पियूषमय त्रिपाठी (७८२) व अखंड प्रताप यादव विजयी रहे । अन्य प्रत्याशियों में विमल कुमार श्रीवास्तव को ५९६ व पंकज कुमार द्विवेदी को ५७२ मत मिले । कार्यकारिणी सी के दो पदों पर बृजेश कुमार सिंह (७९९) राजेश कुमार यादव व उपेंद्र मिश्र (७३३) ने जीत हासिल की । अन्य में रूपा गुप्ता को ६५७ व राजेश यादव को ४४८ मत मिले ।

प्रथम अगस्त से नवनिर्वाचित कार्यकारिणी प्रभार संभालेगी नई कार्यकारिणी पदभार समारोह की तिथि तय करेगी, जिसमें परंपरागत तरीके से कार्यभार ग्रहण किया जाता है । इसमें न्यायिक अधिकारी भी शामिल होते हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट