स्कोर्पियो सवार ने अप्पे टेम्पो को पीछे से मारी टक्कर

स्कोर्पियो सवार वकील ने टेम्पो चालक को सड़क पर बुरी तरह से पीटा


प्रयागराज से आकाश विश्वकर्मा की रिपोर्ट 

सोहबतियाबाग  शाम 6 बजे गीता निकेतन मंदिर के पास बने ओवरब्रिज के बगल से एक डालाअप्पे गुजर रही थी  जिसके पीछे स्कोर्पियो गाड़ी जिसका नंबर up32 FE8222 आ रही थी ओवरटेक करने के चक्कर में स्कारपियो के ड्राइवर ने डाला अप्पे के पीछे टक्कर मार दी जिससे स्कॉर्पियो के आगे का साइड शीशा टूट गया उस पर बैठे वकील साहब अपने एक साथी और ड्राइवर के साथ  नीचे उतरे और अप्पे के ड्राइवर को मारने लगे उसका शीशा तोड़ दिया और उसे रोड पर खूब पटक पटक के तीनो लोग मिलकर मारे उसका बाल भी खींचा और उसको बहुत सारी गालियां भी दी दर्द के कारण वह चीख और रो रहा था लेकिन उसे कोई बचाने के लिए आगे नही आया बड़ी बात यह रही कि बगल में ही लगी हुई पुलिस इस नजारे को देख ना सकी और वहां पर केवल एक होमगार्ड मौजूद था जिसने सीटी बजा बजाकर सब को बुलाने की कोशिश की लेकिन वहां पर कोई भी पुलिस वाला नजर नहीं आया इस झगड़े पर वकील के द्वारा कहे गए शब्द में साफ नजर आता है कि वो गरीबों  को देखना नहीं चाहते हमेशा की तरह पुलिस आज भी वहां पर लेट पहुंची और यहां मौजूद होने के बाद भी पुलिस वाले कह रहे हैं कि हम को इस बारे में कोई जानकारी थी नहीं और हमको किसी ने बताया भी नहीं और हमने देखा भी नहीं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट