आनंद मार्ग प्रचारक संघ ने माघ मेला मे बाटे फल व अन्य सामग्री

प्रयागराज से आकाश विश्वकर्मा 

थरवई/ प्रयागराज जगदीशपुर पूरे चंदा थरवई मे स्थित आनंद मार्ग प्रचारक संघ आश्रम के लोगों ने कई दिनों से माघ मेले मे गरीबों को फल एवं अन्य सामग्री बाटने का काम कर रही है। आनंद मार्ग प्रचारक संघ आश्रम की आनंद अमृत प्रभा ने बताया कि हमारा संघ हर साल इस माघ मेले मे गरीबों की मदद के लिये फल, खाने की सामग्री व कपडे़ बाटने का काम करती है। जिससे लोगों की मदद हो सके। इस कार्य को करने से हम लोगों को मन को एक शांति मिलती है। माघ मेले मे फल व अन्य सामग्री बटने के लिये गई। आनंद मार्ग प्रचारक संघ आश्रम की आनंद अमृत प्रभा, आभा देव, गमला देवी, शालनी, नीशा, आभा सिंह, अर्पित गुप्ता, शिवस गुप्ता, तनु आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट