
197.5 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक हिरासत
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Oct 15, 2025
- 32 views
जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट
कैमूर-- जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने 197.5 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान पंकज पाण्डेय उर्फ चितरंजन पाण्डेय, पिता जयप्रकाश पाण्डेय, ग्राम व थाना भगवानपुर, जिला कैमूर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, भगवानपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पंकज पाण्डेय उर्फ चितरंजन पाण्डेय अवैध रूप से गांजा की खरीद-बिक्री में संलिप्त है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पंकज पाण्डेय को 197.5 ग्राम गांजा के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया गया। पुलिस ने गांजा को जब्त कर लिया है और अभियुक्त के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जहां से उसे माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है और ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनता से भी अपील की है कि अगर उन्हें कहीं भी अवैध नशे के कारोबार की जानकारी मिलती है तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें।
रिपोर्टर