स्वामी प्रसाद के गढ़ में गरजी राष्ट्रीय सवर्ण परिषद – जय जननी, जय भारती, जय भवानी के नारों से गूंजा मतरौली गांव

रायबरेली । ऊंचाहार ब्लॉक के मतरौली गांव में राष्ट्रीय सवर्ण परिषद (RSP) के तत्वावधान में आयोजित सवर्ण समाज की बैठक में संगठन के पदाधिकारियों ने सैकड़ों युवाओं को सदस्यता दिलाई और ऊंचाहार ब्लॉक व तहसील कार्यकारिणी का गठन किया।

बैठक का आयोजन तहसील अध्यक्ष शाशेन्द्र सिंह और ब्लॉक अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह के नेतृत्व में हुआ। इस मौके पर जिला अध्यक्ष सुधीर तिवारी के नेतृत्व में पहुंचे जिला पदाधिकारियों ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय सवर्ण परिषद किसी समाज, धर्म या जाति का विरोध नहीं करता, बल्कि हर शोषित, वंचित और पीड़ित की मदद करता है। संगठन उन व्यवस्थाओं का विरोध करता है जो सवर्ण समाज के हितों के खिलाफ होती हैं, साथ ही उन व्यक्तियों का भी विरोध करता है जो सनातन धर्म और उसके ग्रंथों, देवी-देवताओं तथा महापुरुषों का अपमान करते हैं।

नेताओं ने आरोप लगाया कि हाल के दिनों में विदेशी और राष्ट्रविरोधी ताकतों के इशारे पर स्वामी प्रसाद मौर्य और चंद्रशेखर रावण जैसे नेता, कुछ असामाजिक तत्वों के माध्यम से सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट और टिप्पणियां करवा रहे हैं। इसका उद्देश्य सामाजिक सौहार्द बिगाड़ना, जातीय संघर्ष व हिंसा भड़काना और देश में गृहयुद्ध जैसी स्थिति उत्पन्न करना है। यह प्रवृत्ति राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए घातक है।

संगठन ने सरकार से मांग की कि ऐसे तत्वों पर कठोर कार्रवाई की जाए और भविष्य में किसी भी जाति, धर्म, देवी-देवता या धर्मग्रंथ के अपमान को रोकने के लिए "ईश-निंदा कानून" तथा "जाति-निंदा कानून" बनाया जाए।

इस अवसर पर संगठन के जिला प्रचारक जे.के. शुक्ला, जिला संगठन मंत्री योगेंद्र प्रताप सिंह, जिला महासचिव शैलेन्द्र श्रीवास्तव, जिला आंदोलन प्रभारी अभिषेक त्रिवेदी, जिला उपाध्यक्ष श्रीकांत मिश्रा व संजय मिश्रा, जिला कार्यक्रम प्रभारी देवेश सिंह, जिला मीडिया प्रभारी विनय श्रीवास्तव, जिला सह आईटी सेल प्रभारी दुर्गेश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट