
दुर्गा पूजा को लेकर बैठक आयोजित
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Aug 31, 2025
- 7 views
रोहतास। जिला मुख्यालय पर रविवार को नगर पूजा समिति रोहतास सासाराम की एक बैठक श्री सर्वेश्वर महादेव मंदिर,शिवघाट सासाराम के प्रांगण में किया गया।
इस बैठक की अध्यक्षता नगर पूजा समिति के अध्यक्ष डॉ शिवनाथ चौधरी जी ने किया।
आज की यह बैठक आगामी त्योहार विजयादशमी (दशहरा) को लेकर के किया गया।
आज के बैठक में शामिल सभी लाइसेंसी बंधु से उनके पंडाल के आस पास के समस्याओं पर चर्चा किया गया।
चर्चा उपरांत बैठक में शामिल सभी लोगों को यह बतलाया गया कि आप लोगों ने जो समस्या बतलाया है,उस समस्या को जिला प्रशासन के साथ साथ उससे से संबंधित सभी विभाग को समस्या के समाधान हेतु उन्हें अवगत कराया जा चुका है,सभी पदाधिकारी के द्वारा आश्वस्त किया गया है कि समय रहते सारे समस्याओं का समाधान हो जाएगा।
यदि किसी कारण वस कहीं कुछ काम रह जाए तो आप सब पूजा समिति को अवगत करा देंगे,उसका भी समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा।
दशहरा पूजा में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो इसके लिए नगर पूजा समिति का शिष्टमंडल एक माह पूर्व से ही नगर भ्रमण कर जिला प्रशासन से संपर्क कर उन्हें सारी समस्याओं से अवगत करा चुका है और लगातार संपर्क में भी है।
आज के इस बैठक में संरक्षक बेचू महतो,संगठन मंत्री राम इकबाल सिंह,कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कुमार,महामंत्री संतोष कुमार,कोषाध्यक्ष महेंद्र कांस्यकार,उपाध्यक्ष सोनू सिन्हा,रजनीश कुमार वर्मा,मुकेश पाण्डेय,कपिल देव चौधरी,सुनील कुशवाहा,बलजीत कुमार,ध्रुव सिंह ,अरुण कांस्यकार,अनिल कुशवाहा,बजरंगी कुमार,विशाल कुमार, छट्ठू पाल,अमृत कुमार मौर्य,राजेश महतो,उमाशंकर शर्मा, शोल्डी गुप्ता,शशि कुमार,आकाश कुमार,सतीश शर्मा,कंचन शर्मा,सुनील कुमार,गौतम गोंड,सिविल यादव इत्यादि सैकड़ों लोग शामिल रहे।
रिपोर्टर