
जी एन एस यू के नारायण कृषि विज्ञान संस्थान में राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजन संपन्न
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Aug 31, 2025
- 6 views
रोहतास।नारायण कृषि विज्ञान संस्थान, गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय जमुहार, सासाराम, रोहतास में हॉकी के जादूगर महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर राष्ट्रीय खेल दिवस बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान की क्रीड़ा समिति द्वारा मेजर ध्यानचंद को पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ- साथ खेल में उनके अभूतपूर्ण योगदान का स्मरण किया तथा इस अवसर पर शतरंज एवं रस्साकस्सी की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि संकाय तथा मत्स्य संकाय के 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
दिवस के कार्यालयीन प्रथम प्रहर में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ संस्थान के निदेशक एवं अधिष्ठाता डॉ एच के सिंह के हाथों वरिष्ठ प्राध्यापकों की उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ । शतरंज में करीब 48 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें निर्णायक के तौर पर डॉ. सुधीर कुमार यादव, डॉ. सुमित पाल एवं डॉ. आदित्य पटेल ने भूमिका निभायी।
आयोजन के द्वितीय प्रहर में रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन संस्थान के अग्रिम भाग में किया गया जिसमें करीब 160 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। रस्साकशी प्रतियोगिता मे समन्वयक एवं निर्णायक के तौर पर खेल प्रभारी डॉ. राधेश्याम ढोले के साथ साथ डॉ. आदित्य पटेल, डॉ. अवधेश शर्मा, डॉ. सुमित पाल एवं डॉ. प्रशांत सिंह उपस्थित रहे।
शतरंज प्रतियोगिता के पुरुष श्रेणी में
प्रथम स्थान हरिशंकर नागवंशी,
द्वितीय स्थान अंकित कुमार तथा
तृतीय स्थान हर्ष भारती ने प्राप्त किया जबकि महिला श्रेणी में
प्रथम स्थान श्रेया कुमारी,
द्वितीय स्थान अनम सुल्ताना एवं
तृतीय स्थान प्रिया कुमारी ने प्राप्त किया।इसी प्रकार
रस्साकशी प्रतियोगिता के पुरुष श्रेणी में
प्रथम स्थान विजेता टीम – 2023 बैच रही जबकि
द्वितीय स्थान उपविजेता टीम – 2025 बैच रही। इस मैच में
तृतीय स्थान पाकर 2024 बैच को संतोष करना पड़ा ।रस्साकशी प्रतियोगिता महिला श्रेणी में
प्रथम स्थान विजेता टीम – 2024 बैच ने प्राप्त किया जबकि 2025 बैच दूसरे स्थान पर रही। तृतीय स्थान पर 2024 बैच की टीम रही।
आयोजन के दिन संध्या बेला में समारोप कार्यक्रम का आयोजन हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संस्थान के निदेशक प्रो. एच.के. सिंह, अधिष्ठाता प्रो. एस.एस. सिंह, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अशोक कुमार एवं डॉ. डी. आर. सिंह, अन्य सभी सम्मानित शिक्षण गण, गैर शिक्षण कर्मचारी, तथा समस्त छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कल्पना कुमारी एवं डॉ. प्रज्ञा मेहता द्वारा किया गया। संस्थान के निदेशक एवं अधिष्ठाता महोदय ने खेल दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।विद्यार्थी जीवन में छात्र-छात्राओं के समग्र विकास मे खेल की भूमिका को स्पष्ट किया एवं शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का समापन विजेताओं को पुरस्कार वितरण एवं उपस्थित अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन के साथ सम्पन्न हुआ
रिपोर्टर