
भिवंडी में गणेशोत्सव पर नेत्र चिकित्सा शिविर, 335 की जांच, 215 को मिले मुफ्त चश्मे
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 31, 2025
- 57 views
भिवंडी। गणेशोत्सव अब केवल धार्मिक अनुष्ठानों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि समाजोपयोगी कार्यों का भी माध्यम बनता जा रहा है। भिवंडी के धामणकर नाका मित्र मंडल ने इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस साल भी गणेशभक्तों के लिए नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया, जिसमें श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। मंडल के दिवंगत पदाधिकारी विजय गुज्जा की स्मृति में आयोजित इस शिविर का शुभारंभ शनिवार शाम सहायक पुलिस आयुक्त सचिन सांगले के हाथों हुआ। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष संतोष शेट्टी, भैरव सेवा समिति के अनिल जैन, दिलीप पोद्दार, हसमुख पटेल और मोहन बल्लेवार भी उपस्थित रहे।
शिविर में शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक कुल 335 श्रद्धालुओं की नेत्र जांच की गई। इनमें से 215 लोगों को मुफ्त चश्मे दिए गए, जबकि 25 मरीजों में मोतियाबिंद की समस्या सामने आई। इन सभी मरीजों की शल्य चिकित्सा धामणकर नाका मित्र मंडल की ओर से नि:शुल्क कराई जाएगी। सहायक पुलिस आयुक्त सचिन सांगले ने मंडल की सराहना करते हुए कहा कि गणेशोत्सव को सामाजिक उपक्रमों से जोड़ना एक प्रेरणादायी पहल है, जिसका अनुकरण अन्य मंडलों को भी करना चाहिए।
गौरतलब है कि यह लगातार पांचवां वर्ष है जब मंडल ने गणेशोत्सव के दौरान नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया। इस शिविर को सफल बनाने में आयोजन समिति के प्रमुख मुरारी पोद्दार, राकेश पटवारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने विशेष प्रयास किए।
रिपोर्टर