कल्याण-डोम्बिवली में भारी बारिश का रेड अलर्ट कल सभी स्कूल रहेंगे बंद

कल्याण । कल्याण-डोम्बिवली में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी होने के बाद कल्याण-डोम्बिवली महानगरपालिका प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नगर क्षेत्र के सभी निजी और शासकीय विद्यालयों में अवकाश की घोषणा की है। भारतीय मौसम विभाग ने ठाणे, मुंबई एवं आसपास के क्षेत्रों के लिए 18 और 19 अगस्त को भारी वर्षा की चेतावनी जारी कर रेड अलर्ट घोषित किया है।

मौसम विभाग की इस चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए कडोमपा शिक्षण विभाग के उपायुक्त संजय जाधव ने आदेश जारी करते हुए कहा कि अगले 48 घंटों में अत्यधिक वर्षा की संभावना है, जिसके चलते नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ सकता है तथा कई क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। बच्चों के आवागमन में भी बाधा और खतरे की संभावना को देखते हुए विद्यालयों में छुट्टी घोषित की गई है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे आवश्यकता न होने पर घर से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थान पर ही रहें। कडोमपा आपातकालीन नियंत्रण कक्ष लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है। उल्लेखनीय है कि गत कुछ दिनों से हो रही मूसलधार वर्षा के कारण सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई इलाकों में सड़कों पर पानी भरने से यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई है और नागरिकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी दो दिनों में वर्षा का प्रकोप और भी बढ़ सकता है। 18 अगस्त को विद्यालयों को निर्देश दिया गया था कि वे दोपहर में आए हुए बच्चों को सुरक्षित रूप से उनके परिजनों तक पहुंचाएं, वहीं 19 अगस्त को सभी निजी और सरकारी शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट