
नए साल के आगमन पर ड्रग्स माफिया सक्रिय, एक हजार करोड की ड्रग्स जप्त
- एबी न्यूज, डेस्क संवाददाता
- Dec 29, 2018
- 544 views
संवाददाता रामसमुझ यादव
मुंबई ।। मुंबई के आज़ाद मैदान में एंटी नारकोटिक्स सेल ने धरपकड़ की इस दौरान फेन्टानाइल नाम का ड्रग्स पकड़ा गया। ड्रग्स द्रव्य अवस्था मे चार ड्रमों में भरकर ले जाया जा रहा था । इस ड्रग्स की कीमत करीब एक हजार करोड़ रुपये है इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है ।
एंटी नारकोटिक्स सेल के डीसीपी शिवदीप लांडे ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को एक जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. भारतीय बाजार में एक किलो फेन्टानाइल ड्रग्स की कीमत 12 करोड़ रुपये है जब्त माल की कुल कीमत एक हजार करोड़ रुपये के करीब है एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. कुल 100 किलो फेन्टानाइल जब्त किया गया है. एक आरोपी पहले भी एनडीपीएस के तहत पकड़ा गया था जिसका इंटरनेशनल ड्रग्स तस्कर से संबंध हो सकता है. इस ड्रग को इनहेल या फिर इंजेक्शन के तहत लिया जा सकता है.मुंबई के बाहर से यह ड्रग्स आ रहा था ।
रिपोर्टर