दापोड़ा में पौने दो लाख की बिजली चोरी

घर मालिक के खिलाफ केस दर्ज


भिवंडी। भिवंडी तालुका के दापोड़ा गांव में एक घर मालिक द्वारा टोरेंट पॉवर कंपनी की बिजली चोरी करने का मामला सामने आया है। कंपनी को इस अवैध कनेक्शन से करीब पौने दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। मामले की शिकायत शांतिनगर पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है। टोरेंट पॉवर कंपनी की एक्जीक्यूटिव अधिकारी कु.निकीता अशोक मोरे और उनकी टीम ने दापोड़ा स्थित घर नंबर 1157/1 का निरीक्षण किया। जांच के दौरान घर मालिक मनोज सखाराम पाटिल को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया।अधिकारी की शिकायत के अनुसार, आरोपी पाटिल ने बीते एक वर्ष से कंपनी के फ्यूज सेक्शन पीलर में अवैध कनेक्शन जोड़कर 6652 यूनिट बिजली का उपयोग किया, जिससे कंपनी को कुल 1,82,954.68 रूपये का नुकसान हुआ। कंपनी की रिपोर्ट के आधार पर शांतिनगर पुलिस ने विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट