
गेलवारा के सचिन यादव का भारतीय सेना में चयन, प्रथम आगमन पर हुआ भव्य स्वागत
- श्याम नारायण मौर्य, संवाददाता आजमगढ़
- Jun 07, 2025
- 968 views
आजमगढ़। भारतीय सेना में चयनित होकर गेलवारा गाँव के सचिन यादव (सानू) ने क्षेत्र और अपने परिवार का नाम रोशन किया है। अग्निवीर योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत 07 जून 2025 को सचिन का सेना में औपचारिक प्रवेश हुआ और उसी दिन वे पहली बार गाँव लौटे।
गाँव पहुँचने पर सचिन का स्वागत ढोल-नगाड़ों और पुष्पवर्षा के साथ किया गया। ग्रामीणों और परिजनों ने मिठाइयाँ बाँटीं और देशसेवा के इस गौरवपूर्ण अवसर पर गहरी प्रसन्नता व्यक्त की।
सचिन यादव, पुत्र श्री संजय यादव एवं श्रीमती उषा देवी के सुपुत्र हैं। परिवार में स्वर्गीय दिलराम यादव भाई सौरभ यादव, चाचा दिनेश यादव, रामवृक्ष यादव, बाबा जयराम यादव, अरविंद यादव ,उमेश यादव,सु .भा. पा.प्रदेश उपाध्यक विमल यादव सहित सभी परिजन इस उपलब्धि से गौरवान्वित हैं।इस शुभ अवसर पर क्षेत्र के कई सम्मानित नागरिक एवं युवा समाजसेवी भी मौजूद रहे, सभी ने सचिन को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और देश सेवा के इस पथ पर सफलता की कामना की। क्षेत्र में यह चयन युवाओं के लिए एक प्रेरणादायी उदाहरण बन गया है।
रिपोर्टर