
गंदे पानी पीने के लिए बाजार वासी विबस
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jul 09, 2025
- 7 views
दुर्गावती संवाददाता श्यामसुंदर पांडेय
कैमूर - बरसों पहले लाखों रुपए लगाकर दुर्गावती बाजार में बड़ी वाली टंकी का निर्माण किया गया ताकि बाजार वासी अपनी प्यास बुझा सके। लेकिन इन दिनों बाजार वासियों को पानी के साथ साथ गंदगी का भी सामना करना पड़ रहा है। ज्यों ही टंकी का पानी चालू होता है तो सबसे पहले गंदे पानियों से बाल्टी भर जाती है। दुर्गावती प्रखंड के प्रखंड प्रमुख श्याम प्रसाद गुप्ता ने बताया कि इस संबंध में अधिकारियों से बार-बार संपर्क करने की कोशिश की जा रही है लेकिन अधिकारी फोन नहीं उठा रहे है। विभागीय लापरवाही के चलते एक दो जगह मरम्मत के बाद बाकी के स्थान को छोड़ दिया गया जिसका परिणाम है कि आज बाजार वासियों को गंदे पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
रिपोर्टर