11को मुख्यमंत्री लाइव टेलिकास्ट के माध्यम से देंगे 1100


रोहतास।माननीय मुख्यमंत्री बिहार के कर कमलों द्वारा पेंशनधारियों के खातों में जून माह से बढ़े पेंशन की राशि का डीबीटी के माध्यम से होगा स्थानांतरण


11 जुलाई को रोहतास जिला मुख्यालय से लेकर पंचायत स्तर/ वार्ड स्तर तक होगा कार्यक्रम का आयोजन, लाइव वेबकास्टिंग की होगी व्यवस्था


जून माह से ₹400 प्रतिमाह से बढ़ाकर पेंशन हुआ अब ₹1100 प्रतिमाह


सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत सभी छः प्रकार के दी जा रही पेंशन की राशि को माह जून 2025 से ₹400 प्रतिमाह से बढ़ाकर ₹1100 प्रति माह किया गया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को सहायता और संबल प्रदान करना है ताकि उनके आत्मसम्मान में वृद्धि हो तथा उन्हें गरिमापूर्ण जीवन जीने का अवसर मिले।

11 जुलाई को माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा सभी छः प्रकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अन्तर्गत पहली बार नई दर से पेंशन की राशि डीबीटी के माध्यम से अंतरित किए जाने के अवसर पर जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय, ग्राम पंचायत मुख्यालय तथा सभी राजस्व ग्राम स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेंगे।


कार्यक्रम सफल एवं सुचारु आयोजन हेतु जिला पदाधिकारी, रोहतास द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जीविका के पदाधिकारियों, कल्याण विभाग इत्यादि के जिला स्तर, सभी प्रखंड एवं पंचायत स्तर के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है। 


विदित हो कि पूरे रोहतास जिले में 3646 जगहों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे तथा माननीय मुख्यमंत्री बिहार के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण लाभुकगण सुनेंगे तथा लाभान्वित होंगे। इन जगहों में रोहतास जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय का डीआरडीए सभागार, 19 प्रखंड मुख्यालय सभागार, सभी 229 ग्राम पंचायत के एक-एक महादलित टोला, राजस्व ग्राम के सभी 3397 आंगनबाड़ी केंद्र शामिल हैं। प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर न्यूनतम 100 पेंशनधारी शामिल होंगे। नोखा, रोहतास एवं बिक्रमगंज प्रखंड मुख्यालय में यह कार्यक्रम संबंधित बुनियाद केंद्र में संपन्न किया जायेगा। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रबंधक बुनियाद केंद्र को दी गयी है। जिलास्तर पर डीआरडीए सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय प्रभारी मंत्री द्वारा किया जाना है, तथा प्रखंड स्तर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड के वरीय पदाधिकारी द्वारा किया जाना है।


जिले के संपूर्ण कार्यक्रमों के संपादन हेतु उप विकास आयुक्त को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। जिला पदाधिकारी ने कहा कि इसकी पूरी निगरानी एवं मोनिटरिंग के लिये कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है, जहां से फॉलो-अप भी करवाया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट