
बिहार बंद के दौरान ट्रैन रोककर जताया विरोध
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jul 09, 2025
- 6 views
रोहतास ।महागठबंधन एवं सभी विपक्षी पार्टियों द्वारा वोटर पुर्ननिरक्षण के खिलाफ बिहार बंद के आह्वान पर पप्पु यादव समर्थकों ने सासाराम में बिहार बंद का नेतृत्व किया,सासाराम पोस्ट ऑफिस पर नारेबाजी के बाद पप्पू यादव समर्थकों ने भभुआ पटना इंटरसिटी ट्रेन रोककर विरोध दर्ज कराया। बंद के दौरान युवा शक्ति प्रदेश अध्यक्ष तोराब नियाजी,लाल साहेब सिंह,पूर्व जिला अध्यक्ष ई विशाल कुशवाहा ने संयुक्त रूप से कहा कि वोटर पुनर्निक्षण के नाम पर सरकार द्वारा गरीब,कमजोर, अनपढ़,महिला,प्रवासी बिहारियो के नाम वोटर लिस्ट से करने की कोशिश की जा रही है,जब लोकतंत्र में वोटर ही नहीं रहेगा तो नेता लोग रहकर क्या करेंगे। नोटबन्दी के बाद वोटबन्दी की तैयारी सरकार को भारी पड़ेगी, सरकार जल्द अपना निर्णय वापस ले। बंद के दौरान राहुल कुमार,धनजी यादव,महमूद आलम, गुलबहार खान, शाहनवाज गद्दी, वसीम अंसारी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर