
पारिवारिक विवाद में जेठ ने छोटे भाई की पत्नी को हथौड़े से मारा इलाज के दौरान हुई मौत
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Jul 09, 2025
- 8 views
Reporter - Rinku Gupta
मिर्जामुराद । स्थानीय थाना क्षेत्र के अमीनी गांव में मंगलवार सुबह एक पारिवारिक विवाद ने दर्दनाक मोड़ ले लिया,जब एक महिला को उसके जेठ ने हथौड़े से सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।घटना में मृतक महिला की पहचान अनीता प्रजापति 32 वर्ष पत्नी हुबलाल प्रजापति के रूप में हुई है।
बताया गया कि घटना के समय वह अपने पति के साथ काम में मदद कर रही थीं।इसी दौरान पति ने उनसे कहा कि बाहर बैठे बड़े भाई को बुला लाओ।जब वह बुलाने गई,तभी किसी बात को लेकर जेठ उदयनाथ प्रजापति ने वहां पड़ा हथौड़ा उठाकर अनीता के सिर पर वार कर दिया।गंभीर रूप से घायल अनीता को परिजनों ने आनन-फानन में वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया,जहां से हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव और मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे।पुलिस ने आरोपी उदयनाथ प्रजापति को हिरासत में ले लिया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आरोपित हथौड़ा बरामद कर जब्त कर लिया।स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी उदयनाथ का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है,और वह लगभग दो साल पहले मानसिक चिकित्सालय में भर्ती भी रह चुका है।घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के परिजन भी मिर्जामुराद थाने पहुंचे और पति हुबलाल प्रजापति व उनके भाई उदयनाथ पर हत्या का आरोप लगाते हुए लिखित तहरीर दी।पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
रिपोर्टर