आधी रात को श्मशान भूमि में तंत्र- मंत्र क्रिया करते पकड़े गये दो युवक

भिवंडी। ठाणे जिले के भिवंडी तालुका के पिंपलसगाव क्षेत्र में दो युवकों के खिलाफ जादूटोना और अंधविश्वास फैलाने के आरोप में कोनगांव पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई महाराष्ट्र जादूटोना, अमानवीय, अंधश्रद्धा प्रतिबंधक अधिनियम, 2013 की धारा 3(2) और 3(3) के तहत की गई है।

पुलिस के मुताबिक पिंपलासगांव के पुलिस पाटील अशोक उमाकांत जाधव द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार, इसी गांव के रहने वाले कबीर दिलीप चौधरी (29) और निखिल संतोष पाटील (23) ने गांव की स्मशानभूमि में जाकर रात के समय तांत्रिक क्रियाएं कीं.घटना दिनांक 29 जून की रात 12 बजे से लेकर 4 जुलाई की मध्यरात्रि के बीच की है। शिकायत में बताया गया है कि दोनों आरोपियों ने कुछ महिलाओं के फोटो लेकर उन पर तांत्रिक प्रयोग करने की कोशिश की। साथ ही, धार्मिक प्रतीकों और सामग्री का इस्तेमाल कर गांव में भय और अंधविश्वास फैलाने का प्रयास किया। कोनगांव पुलिस दोनों के खिलाफ महाराष्ट्र नरबलि, अधोरी प्रथा जादूटोना प्रतिबंध कायदा के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक रोहन गायकवाड़ कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट