
भिवंडी में सरकारी राशन की कालाबाजारी का भंडाफोड़
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 02, 2025
- 147 views
टेंपो ड्राइवर और दो राशन दुकानदारों पर केस दर्ज
भिवंडी। सरकार द्वारा गरीबों के लिए उपलब्ध कराए जाने वाले अनाज की कालाबाजारी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताज़ा मामला भिवंडी से सामने आया है, जहां क्राइम ब्रांच पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राशन के अनाज की अवैध तस्करी का खुलासा किया है। इस मामले में एक टेंपो ड्राइवर और दो राशन दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक टेंपों ड्राइवर रवि किशन विजय कुमार सिंह, दुकानदार पियुश ओधाजी ठक्कर और रमेश भानुशाली ने सरकारी गोदाम से अनाज उठाकर उसे अधिक कीमत में खुले बाजार में बेचने की फिराक में थे। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए संदिग्ध टेंपो को रोका गया, जिसमें 1,49,000 कीमत के चावल, गेहू, शक्कर, दाल बरामद किया गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह अनाज दो राशन दुकानदारों द्वारा गलत तरीके से शाहपुर के बाजार में बेचने के लिए भेजा गया था। अनाज गरीबों को मिलने वाला कोटा का था, जिसे कालाबाजारी के ज़रिए निजी मुनाफे के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। भिवंडी क्राइम ब्रांच पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तीनों आरोपियों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इसके साथ साथ इस कालाबाजारी में इस्तेमाल हो रहे टेंपों सहित कुल 8,49,000. रूपये का माल जब्त किया है। पुलिस आगे की जांच में यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गोरखधंधे में और कौन-कौन शामिल है।
रिपोर्टर