उत्कृष्ट कार्य करने वाले सरपंचों एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को किया सम्मानित


राजगढ़ । मध्यप्रदेश में चल रहे महत्वाकांक्षी "जल गंगा संवर्धन अभियान" के समापन समारोह में सोमवार को ब्यावरा में प्रदेश सरकार के राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) मछुआ कल्‍याण एवं मत्‍स्‍य विकास विभाग श्री नारायण सिंह पंवार शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने अभियान की सफलता और इसमें जनता की सक्रिय भागीदारी की जमकर सराहना की। समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि  " मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में जल गंगा संवर्धन अभियान केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह जन आंदोलन बन गया है। यह देखकर अत्यंत हर्ष होता है कि प्रदेश के हर कोने में, हर गांव और हर शहर में, लोगों ने इस अभियान को अपना अभियान माना और इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इन प्रयासों से भू-जल स्तर में सुधार हुआ है और स्थानीय जल स्रोतों की उपलब्धता बढ़ी है, जिससे किसानों और आम नागरिकों दोनों को लाभ मिल रहा है।

भविष्य के लिए प्रेरणा

यह अभियान केवल समापन समारोह तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि यह भविष्य के लिए जल संरक्षण के लिए एक मजबूत नींव तैयार करना चाहिए। उन्होंने कहा हमें इन प्रयासों को जारी रखना होगा और जल के महत्व को कभी नहीं भूलना चाहिए। यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम अपनी भावी पीढ़ियों के लिए पर्याप्त जल संसाधन सुनिश्चित करें। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए कि वे अभियान के तहत किए गए कार्यों का नियमित रख-रखाव सुनिश्चित करें और जल संरक्षण की गतिविधियों को निरंतर जारी रखें।

जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत हुए प्रमुख कार्य

जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत 459 खेत तालाब, 614 कूप रिचार्ज पीट जिनको विधानसभा में प्रस्तावित किया गया था और पूर्व वर्षों के 269 एन. आर. एम. के कार्य जिनको पूर्ण किया जाना था।  इन सभी कुल लागत लगभग 33 करोड़ 50 लाख है, जिसमें से अभी तक लगभग 18 करोड़ 37 लाख का कार्य पूर्ण हो चुका है।

राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री पंवार ने किया पौधारोपण

इस दौरान राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री पंवार ने देशव्यापी अभियान "एक पेड़ मां के नाम" के अंतर्गत अशोक और सिंदूर का पौधारोपण किया। इस दौरान मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री महीप किशोर तेजस्वी सहित स्‍थानीय जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी एवं स्‍थानीय नागरिक मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट