न्यू प्राथमिक विद्यालय तरहनी में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का भव्य आयोजन

शिक्षकों ने छात्रों के लिए खरीदा टाई बेल्ट

जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट

कैमूर -- कुदरा प्रखंड अंतर्गत न्यू प्राथमिक विद्यालय तरहनी के विद्यालय प्रांगण में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया। बताते चलें कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक सिकेंद्र कुमार सुमन, एवं सभी शिक्षकों ने अपने वेतन की राशि से टाई, बेल्ट, बैच, एवं आई कार्ड बनवा कर अभिभावक के सामने बच्चों में वितरण किया जिससे छात्रों के साथ-साथ अभिभावको का चेहरा खिल उठा, आज की यह बैठक विभागीय निर्देश के आलोक में किया गया जिसमें, विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों के द्वारा योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी अभिभावकों को दी गई। साथ हीं 2 जून से शुरू हो रहे ग्रीष्म अवकाश हेतु बच्चों को गृह कार्य भी दिया गया, और अभिभावकों से अनुरोध किया गया कि घर में ही बच्चों के पठन-पाठन पर ध्यान देने की जरूरत है, घर के एक कोने में बच्चों को पठन-पाठन की व्यवस्था बनाने की जरूरत है। प्रधानाध्यापक ने बताया कि प्रत्येक वर्ष छात्रों के लिए यह कार्य किया जाता है। यहां के प्रधानाध्यापक सीकेंद्र कुमार सुमन को नवाचार एवं बेहतर विद्यालय प्रबंधन हेतु, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा वर्ष 2024 में राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से नवाजा गया है। वही प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय में बच्चों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा भी की गई है। इस पुनीत कार्य में विद्यालय के शिक्षक भी प्रधानाध्यापक को भरपूर सहयोग करते हर रहे हैं। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी नामांकित बच्चे उनके अभिभावक शिक्षिका रफत प्रवीण, पल्लवी कुमारी एवं रक्षा कुमारी मौजूद रहे।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट