
भिवंडी पालिका द्वारा कैंसर जागरूकता और मुफ्त जांच शिविर का सफल आयोजन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 02, 2025
- 178 views
भिवंडी। महाराष्ट्र शासन के सार्वजनिक आरोग्य विभाग और भिवंडी-निजामपूर महानगरपालिका के सहयोग से 30 और 31 मई को अवचित पाडा और म्हाडा कॉलनी नागरिक स्वास्थ्य केन्द्र में कैंसर जागरूकता और मुफ्त जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना और समय पर निदान तथा उपचार सुनिश्चित करना था।
महानगरपालिका के वैद्यकीय आरोग्य विभाग ने इस शिविर में महिलाओं और पुरुषों के लिए ओरल (मौखिक) कैंसर, स्तन कैंसर और सर्वाइकल कैंसर की निशुल्क जांच कराई। शिविर का शुभारंभ महानगरपालिका के अतिरिक्त आयुक्त विठ्ठल डाके ने किया था। शिविर के दौरान अवचित पाडा में 59 लोगों की ओरल कैंसर, 49 की स्तन कैंसर और 35 महिलाओं की सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग हुई। वहीं, म्हाडा कॉलनी में 161 लोगों की ओरल कैंसर, 45 की स्तन कैंसर और 44 महिलाओं की सर्वाइकल कैंसर जांच की गई। कुछ संदिग्ध मामलों को बायोप्सी के लिए रेफर भी किया गया। इस कार्यक्रम में भिवंडी निजामपूर शहर के मुख्य वैद्यकीय अधिकारी डॉ. संदीप गाडेकर, इंदिरा गांधी स्मृति उप-जिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पंधारे, क्षयरोग अधिकारी डॉ. बुशरा सैय्यद सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। परिसर के नागरिकों ने इस पहल का भरपूर समर्थन किया और बड़ी संख्या में शिविर में पहुंचकर जांच कराई। इस तरह के स्वास्थ्य शिविर न केवल कैंसर जैसी घातक बीमारी से लड़ने में मददगार साबित हो रहे हैं, बल्कि जागरूकता बढ़ाकर समय रहते इलाज सुनिश्चित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। डॉ.संदीप गाडेकर ने कहा, “समय पर जांच और जागरूकता कैंसर जैसी बीमारियों से बचाव में सबसे महत्वपूर्ण कदम है। हम आगे भी ऐसे शिविर आयोजित करते रहेंगे ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हों।
रिपोर्टर